ये है दुनिया का सबसे जहरीला मशरूम
आज के समय में सभी लोग मशरूम खाते हैं और कहा जाता है इसे खाने से शरीर स्वस्थ्य रहता है. ऐसे में आपको बता दें कि यह एक प्रकार का कवक (फंगस) है, जो बरसात के दिनों में सड़े-गले कार्बनिक पदार्थ पर अपने आप ही उग आता है लेकिन अब तो देश-विदेश में मशरूम की खेती भी होने लगी है. ऐसे में मशरूम कई प्रकार के होते हैं, जो खाए जाते हैं, लेकिन हाल ही में शोधकर्ताओं ने एक ऐसे खतरनाक और जहरीले मशरूम की प्रजाति का पता लगाया है, जिसे खाना तो दूर की बात है, इसे छूने मात्र से ही बीमारी हो जाती है. जी हाँ, आपको बता दें कि लाल रंग का यह जहरीला मशरूम ऑस्ट्रेलिया में मिला है और इससे पहले जानकारों का मानना था कि यह मशरूम जापान और कोरिया जैसे एशियाई देशों में ही होता है, लेकिन कुछ दिन पहले ही इस कवक को क्वींसलैंड में खोजा गया है.
वहीं सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जहरीले मशरूम की वजह से जापान और दक्षिण कोरिया में कई लोगों की मौत हुई है और लोगों ने इसे पारंपरिक चिकित्सा में इस्तेमाल किया जाने वाला खाद्य मशरूम समझकर चाय में मिलाकर पी लिया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. इसी के साथ इसके बारे में वैज्ञानिकों ने कहा, ''यह मशरूम इतना जहरीला है कि इसे खाने से ऑर्गन फेल हो जाते हैं यानी इंसान के अंग काम करना बंद कर देते हैं या फिर इसकी वजह से ब्रेन डैमेज यानी दिमाग को भी नुकसान पहुंच सकता है। यहां तक कि इसे छूने मात्र से ही शरीर में सूजन हो सकती है.''
वहीं जेम्स कुक विश्वविद्यालय (जेसीयू) के शोधकर्ताओं ने कहा, ''यह एकमात्र ऐसा मशरूम है, जिसका जहर त्वचा के जरिए अवशोषित हो सकता है.''
समलैंगिक बना व्यक्ति तो ठहराया एप्पल कंपनी को जिम्मेदार, ठोका 11 लाख का जुर्माना
यहाँ बनाया गया दूध के पैकेट्स से 25 फ़ीट ऊंचा रावण
इस मंदिर में होती है रावण की पूजा