Trending Topics

इस ऑफिस में कर्मचारियों को सेक्स करने के लिए मिलता है ब्रेक

swedish sex break in office working hours

ऑफिस में लगातार काम करके तो हर कोई फ़्रस्टेट हो जाता है जिसके लिए या तो वो थोड़ा घूमने का ब्रेक लेता है या फिर टी ब्रेक लेता है लेकिन हम आपको आज एक ऐसे ऑफिस के बारे में बता रहे है जहां पर लोगों को सेक्स ब्रेक दिया जाता है. जी हाँ.... सुनकर भले ही आप हैरान हो गए हो लेकिन ये सच हैं. आइये बता देते हैं कौनसा ऑफिस है ये.  

जिस ऑफिस की हम बात कर रहे हैं वो स्वीडन में है. यहाँ पर एक स्थानीय काउंसलर पेर-एरिक को इस बारे में ख्याल आया और फिर इन्होंने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि देश के नागरिकों को एक घंटे का सेक्स ब्रेक लेना चाहिए जिससे वो घर जाकर पार्टनर के साथ सेक्स कर सकें. जी हाँ...  इससे उनका काम से प्रेशर खत्म हो जाता है और काम में अच्छे से मन लगा रहता है. इस तरह का ब्रेक हर ऑफिस में मिले तो सभी  काम को अच्छे से एन्जॉय करे.

कंपनी द्वारा इस प्रस्ताव को पास कराने का मकसद निजी संबंधों को सुधारना है ताकि इससे काम भी अच्छे से हो सके. इसी के साथ उन्हें इस एक घण्टे की छुट्टी का भुगतान भी किया जायेगा. इसके बाद नॉर्दर्न टाउन के ओवरटोर्निया में 42 साल के सिटी काउंसलर ने कहा कि सेक्स को कई स्टडीज में बहुत ही हेल्थी बताया गया है.   

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/man-has-no-penis-doing-sex_vte0044_nt1222471">बिना गुप्&zwj;तांग के ही इस आदमी ने 100 से ज्यादा महिलाओं के साथ किया सेक्&zwj;स </a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/fire-therapy-for-beauty_vte0044_nt1441564">सुंदरता पाने के लिए अपने चेहरे को आग से जला रहे है लोग </a></strong></p>

<p><strong><a href="https://viral.newstracklive.com/timepass/goat-gives-birth-to-pig-baby_vte0044_nt1759833">OMG... बकरी ने दिया सूअर जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म </a></strong></p>

<p>&nbsp;</p>
 

You may be also interested

Recent Stories

1