ये है दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल, वजन जान हैरान हो जायेंगे आप
आपने अपने बचपन में खूब साइकिल चलायी होगी. दुनिया में कई बेहतरीन और शानदार साइकिल मौजूद है. जिनके बारे में आपने सुना होगा. इसी सिलसिले में आज हम आपको एक ऐसी ही अनोखी साइकिल के बारे में बताने जा रहे है.
जिसे जर्मनी के रहने वाले फ्रेंक डोस नाम के व्यक्ति ने बनाया है. दरअसल यह दुनिया की सबसे बड़ी साइकिल है. इस सबसे बड़ी साइकिल का वजन सुनने के बाद आप चौंक जायेंगे. इस साइकिल का वजन 960 किलो है.
वही इसको बनाने में 500 पाउंड यानी लगभग 3 लाख रूपए खर्च हुए हैं. खास बात ये है की इस साइकिल को स्क्रैप मैटल से बनाया गया है फ्रेंक इस साइकिल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल करवाने चाहते है इसके लिए उन्होंने इस साइकिल को 50 गज़ तक चला कर दिखाया है.
घरों के ऊपर बनी है यहां की सड़कें, जो आपको भी अजूबे से कम नहीं लगेगी
आपके लिए कौनसी लाइफ बेटर थी School life या फिर College Life, देखिये वीडियो
ये है दुनिया की सबसे महंगी साइकिल, कीमत और फीचर्स जान उड़ जायेंगे आपके होश