Trending Topics

जानवरों के बारे में इन बातों से अनजान होंगे आप

Amazing Facts You Did not Know About Animals

अक्सर ही हम आपको कई तरह कि अनोखी बातों से रूबरू करवाते रहते है ऐसे में आज भी हम आपके लिए एक अनोखी जानकारी लेकर आए है जो पशु पक्षियों से जुडी हुई है. जी हाँ  दरअसल में आज हम आपको जानवरों एक बारे में कुछ ऐसी जानकारियां देने जा रहें है जिन्हे जानकार आप हैरान रह जाएंगे. जी आइए जानते है . ये जानकारी शायद ही आपको कहीं और से मिली होगी या मिल पाएगी.

कंगारू

जी इनकी बात कि जाए तो इनका नवजात बच्चा इतना ज्यादा छोटा होता है कि एक चाय के चम्मच में भी समा जाए।

बिच्छू

बिच्छू के बारे में यह जानकारी है कि ये छह दिनों तक अपनी सास रोक लेने के बाद भी जिन्दा रहता है.

छछूंदर

300 फीट तक की सुरंग ये एक रात में खोद सकता है.

जैलीफिश

650 लाख वर्षों से भी अधिक समय से इनका अस्तित्व पाया गया है और ये अब भी है.

1