भारत में है कई तरह की खूबसूरत और रोमांचकारी रोड्स
भारत में कई खुबसूरत जगहें हैं जिन्हें आपने शायद ही देखा होगा। कई लोग इनके बारे में जानते ही होंगे जिनके बारे में हम बता रहे हैं। हम बात कर रहे हैं भारत के ही पहाड़ों और कुछ कुदरती खूबसूरती के बारे में जिन्हें बिच से अगर आप गुज़रते हैं तो इससे अच्छा आपको कुछ भी नही लगेगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत के कुछ रोमांच से भरे रास्तों के बारे में जो दिखने में तो बहुत ही सुंदर हैं लेकिन इन पर ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है।
* वायनाड पास(Wayanad Churam)
इस रस्ते में आपको 9 झुके हुए मोड़ मिलेंगे जो राष्ट्रीय राजमार्ग 212 के साथ कोजिकोड से वायनाड को जोडते हैं।
* महाबलेश्वर और पंचगनी रोड
इन दोनों के बिच से जाने वाली रोड काफी खूबसूरत है। इन रास्तों के आस पास बहुत ही हरियाली है जिन्हें देखना बहुत ही भाता है।
* मैंगलोर-हसन घाट रोड
इस रोड को शिरडा घाट भी कहा जाता है। ये जगह ट्रैकिंग वालों के लिए बहुत ही अच्छी है। इसके साथ ट्रैक करने वाले वेंकटागिरि,एडाकुमरी,अरबेट्टा,अरमान बैटा और मुगिलगिरी चोटियों तक पैदल यात्रा कर सकते हैं।
* होनवर,जोग,सागर रोड
ये राष्ट्रिय राजमार्ग है जो बहुत ही खूबसूरत है। लेकिन यहाँ बारिश के समय में गाड़ियां चलाना बहुत ही मुश्किल है। इस रोड से कुछ ही दूरी पर जोग फॉल नाम का खूबसूरत झरना है।