यहाँ हेलमेट पहनकर ऑफिस जाते हैं लोग, जानिए लॉजिक
दुनियाभर में कई चीज़ें हैं जिनके पीछे कोई ना कोई लॉजिक होता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहे जो ऑफिस हेलमेट लगाकर जाते हैं और काम करते हैं. जी हाँ, हम जानते हैं यह बात आपको अजीब तो लग रही होगी, लेकिन यह बिलकुल सच है. जी दरसल उत्तर प्रदेश के बांदा में स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है जहाँ काम करने सभी कर्मचारी दफ्तर के अंदर भी हेलमेट लगाकर रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बिजली विभाग के इस दफ्तर की छत का प्लास्टर अक्सर टूटकर गिरता रहता है और पिछले दो साल से हालात ऐसे ही हैं इस कारण लोग अपनी जान बचाने के लिए ऐसा करते हैं.
यहां कर्मचारी सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट पहन कर काम करने मजबूर हैं, ताकि अगर कोई दुर्घटना हो तो वो उससे अपने आप को बचा सकें. वहीं इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स आई है कि, 'दफ्तर में काम करने एक कर्मचारी ने बताया कि इमारत की हालत जर्जर है, वो कभी भी गिर सकती है. इस बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना भी दी गई, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.'
इसी के साथ कर्मचारियों की इस अनोखी तरकीब पर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता केके भारद्वाज ने बताया कि, 'हेलमेट पहनकर दफ्तर में काम करने की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन इमारत का जो हिस्सा जर्जर है, उसे बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा.'
इस वजह से अपना रंग बदलता है गिरगिट
जब लोगों को मिली अजीबोगरीब सजा
गिनीज बुक में हुआ दानवों जैसे दिखने वाले मानवीय दांत का नाम दर्ज