Trending Topics

रेलवे बजट के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली की अहम घोषणाएं

arun jaitley announced about rail budget

आज बजट के साथ पेश किये जा रहे रेलवे बजट के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली न कई अहम घोषणाए की है।  जिन्हें हम आपको बताने जा रहें है।  यह पहली बार है की जब आम बजट के साथ ही रेलवे बजट को पेश किया जा रहा है।  इससे पहले 1924 से लेकर अब तक रेलवे बजट को अलग से पेश किया जाता था। अभी हाल ही में किए गए ऐलान। यह कहा गया है की रेलवे विकास, से स्वच्छता और सुरक्षा के मुद्दों पर ध्यान दिया जाएगा। इसी के साथ मानव रहित क्रासिंग देश से पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा।

अब 60,000 स्टेशनों पर सूर्य ऊर्जा की व्यवस्था कर दी जाएगी। 3500 किलोमीटर की नयी रेल लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया है। इसी के साथ अब 7 हजार स्टेशनों पर सोलर लाइट लग जाएगी। और IRTC के E Ticket पर अब सर्विस टैक्स भी नहीं लगेगा। अब से टूरिज्म और धार्मिक स्टेशनों के लिए अलग ट्रैन चलने का प्रावधान जारी हो जाएगा। और 2019 तक सभी भारतीय ट्रेनों में बायो-टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी।

 

बजट 2017 : इस बार के बजट से लोगो को है ये ख़ास 5 उम्मीदें

Budget 2017 : बजट से जुडी ये ख़ास 5 बातें शायद नहीं जानते होंगे आप

बजट 2017 : बजट पर सस्पेंस, स्थगित होने के आसार

आम बजट के साथ कल पेश किया जायेगा रेलवे बजट, जानिए ख़ास बातें

 

 

 


 

 

1