Trending Topics

हर तरफ छाया बाहुबली का खुमार, मार्केट में बाहुबली साड़ी से लेकर बाहुबली बर्गर तक उपलब्ध

bahubali saree in market

देश की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली 2 आखिर रिलीज़ की जा चुकी है. रिलीज़ के साथ ही बाहुबली ने कई सारे सिनेमा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है. बाहुबली को देश भर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

फिल्म पूरे देश पर छायी हुई है. अमूमन बड़ी बॉलीवुड फिल्में इस समय रिलीज़ नहीं की जाती है. क्यूंकि इस समय आईपीएल अपने चरम पर होता है. लेकिन बाहुबली को इसी समय रिलीज़ किया गया है. और इस फिल्म को दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है. सिनेमा से लेकर मार्केट तक हर जगह सिर्फ बाहुबली ही छायी हुई है.

आपको शायद जानकर हैरानी होगी की अब मार्केट में बाहुबली की साड़ी भी आ गयी है. जिस पर बाहुबली के characters को प्रिंट किया गया है. इतना ही नहीं बाहुबली के नाम के बर्गर भी खूब बिक रहे है. जिन्हे आप 250 रूपए में खा सकते है. रिलायंस फ्रेश के स्टोर्स में भी स्पेशल बाहुबली सेल लगायी गयी है. जिसमे शोपिंग डिस्कोउन्ट्स दिए जा रहे है.

ऐसी दिखती थी बाहुबली के भल्लादेव की माँ, देखिये फोटोज

रिलीज़ के पहले ही दिन बाहुबली 2 ने बनाये ये 5 रिकॉर्ड

बाहुबली 2 के ये डायलॉग्स दर्शको को आए काफी पसंद

 

You may be also interested

1