Trending Topics

यहाँ बना हुआ है किताब घर, गरीब बच्चों को मिलती है मदद

Bhopal Municipal Corporation kitab ghar

हम सभी पुरानी किताबें रद्दी में बेच देते हैं. वैसे कभी-कभी कुछ लोग अपनी इन किताबों को किसी ज़रूरतमंद को दे देते हैं जिससे उनका भविष्य सुधर जाए है. ऐसा ही कुछ किया भोपाल नगर निगम ने. जी दरअसल भोपाल नगर निगम ने किताब घर नाम की एक योजना की शुरुआत की थी जिसका लाभ आज तक लोग उठा रहे हैं. यह योजना आज से 2 साल पहले शुरू की गई थी. इस योजना का नाम किताब घर है जिसकी शुरुआत साल 2019 में की थी. वहीं भोपाल के लोग अब तक यहां पर लाखों बुक्स और मैग्ज़ीन्स दान कर चुके हैं. यहाँ इन सभी को ऐसे परिवार के बच्चों को दिया जाता है जो किताबें ख़रीदने अक्षम हैं. वहीं जो ख़राब कॉपी/किताब आती है उसे यहां पर रिसाइकल करने के लिए भी भेजा जाता है. 

1