Trending Topics

अपने आलसी पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी ने की ऐसी हरकत कि सुनकर हंस पड़ेंगे आप

Furious wife sends her lazy husband off with a fake shopping list

आज के समय में कुछ भी हो सकता है यह बात आप खुद मानते होंगे. ऐसे में हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जो भी आपको हैरान कर सकता है. इस मामले में कैरन एलपर्ट एक मॉमी ब्‍लॉगर है यानी वह जो पैरेंटिंग और दूसरे घरेलू मुद्दों पर लिखती हैं. वहीं सोशल मीडिया की दुनिया में लोग कैरन को ‘Baby Sideburns’ के नाम से जानते हैं और कैरन ने हाल ही फेसबुक पर एक जबरदस्‍त पोस्‍ट शेयर किया है जिसे देखकर सभी हैरान हैं. जी दरअसल फेसबुक पर उन्‍होंने एक फर्जी शॉपिंग लिस्‍ट की फोटो शेयर की है, जो उन्‍होंने अपने आलसी पति को दी थी. जी हाँ, वहीं अब लोग शॉपिंग लिस्‍ट देखकर जमकर हंस रहे हैं. जी हाँ, आपको बता दें कि अमेरिका में रहने वाली कैरन दो बच्‍चों की मां भी हैं और वह फोटो के साथ कैप्‍शन में लिखती हैं, ‘ओह माय गॉड, मेरे पति सुबह से सोफे पर लेटे हुए हैं। मैं घर का सारा काम कर रही हूं। मैं उनसे हद से ज्‍यादा परेशान हो गई, इसलिए मैंने उन्‍हें घर का सामान लाने के लिए भेज दिया और एक स्‍पेशल शॉपिंग लिस्‍ट थमा दी। और हां, मैंने अपना फोन भी साइलेंट कर लिया।’ 

वहीं कैरन ने अपने पति को लिस्‍ट दी थी और असल में उसमें से एक भी सामान लाख ढूंढ़ने पर नहीं मिलता, क्‍योंकि लिस्‍ट में लिखा है- 3 per cent milk, seedless strawberries, fat-free hummus, wheat thins (the ones in the blue box), unsour cream, diet diet coke (you might ask because it’s new), mellow cheese, organic Pop Tarts.’

वहीं अब कैरन के इस पोस्‍ट को खबर लिखे जाने तक 68 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स और 19 हजार से ज्‍यादा कॉमेंट्स मिल चुके हैं और सभी उन्हें कमेंट्स में लगातार भला-बुरा कह रहे हैं. वहीं उनकी शेयर की गई तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा है, ‘मेरी दिलचस्‍पी यह जानने में है कि वह बाजार से क्‍या लेकर आए।’ जबकि एक अन्‍य ने लिखा, ‘मुझे दो बार लगे इस लिस्‍ट को पढ़ने में। मुझे लगा शायद मैंने ज्‍यादा पी ली है, लेकिन यह तो सच में मजेदार है।’

सिर्फ जानवर ही नहीं अंडे भी करते हैं एक-दूजे से बात

आज है नेशनल लिपस्टिक डे, जानिए इससे जुड़े अनोखे राज

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया इस लड़के का नाम, जानिए क्यों

 

1