मेक्सिको ने अपनाया सोलर सीमेंट, जिससे रात में चमकती दिखाई देगी सड़कें
देखा गया है कि भारत में ही कई किलोमीटर तक रौशनी की व्यवस्था नही है। और वहीं गाँव की बात की जाए तो ग्रामीण इलाको मे लोगों के घरों में बिजली की व्यवस्था भी नहीं है ऐसे में वहां के मुख्य मार्गों में लाइट की व्यवस्था की कल्पना भी नहीं की जा सकती। लेकिन हम बात कर रहे हैं एक ऐसे शहर जहाँ सड़कों पर लाइट तो ठीक है ,वहां अब लाइट वाली सड़कें बनने लगी हैं।
मेक्सिको के वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार किया गया सीमेंट हमारे देश के गांवों के लिए भी वरदान साबित हो सकता हैं।
वैज्ञानिकों ने इस सीमेंट की सहायता से एक सड़क का निर्माण किया और देखा कि रात के अंधेरे में यह सड़क अपने आप रोशनी से जगमगा उठी। कैसे चमकती है यह सड़क - इस सीमेंट को सोलर एनर्जी के फॉमूले पर तैयार किया गया है।
यह सीमेंट दिन की रोशनी में सूर्य की किरणों से चार्ज होता है और रात को यह चमकता है। यह रोशनी 12 घंटों तक चलती है।