अभी हाल ही मिली खबरों की माने तो यह बार सामने आई थी की स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने यूजर्स बेस के ग्रोथ को लेकर 2015 में बैठक के दौरान भारत को गरीब देश कहा है। जी हाँ उन्होंने कहा था की 'यह ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है और वह भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में इसे एक्सपैंड नहीं करना चाहते।' इस बात को इंडिया वालों ने कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया और उसके बाद ट्वीटर पर लोगो ने इस बात का ट्रोल बनाना शुरू कर दिया, केवल ट्वीटर पर ही नहीं बल्कि सब जगह स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल की बुराई की गई और साथ ही काफी बेज्जती भी हुई। आप इन तस्वीरों में देख सकते है किस तरह लोगो ने ट्रोल्स बनाए है।