Trending Topics

इस मेले में सरेआम बेचा जाता है महिलाओ को

the hidden truth of khagra fare in kishanganj of bihar

भारत जिसे अलग-अलग परम्पराओ का देश भी कहा जाता है. हमारे देश में इतनी अजीबोगरीब परम्पराये होती है जिसके बारे मे शायद ही आपने कभी सुना नहीं होगा. आज हम आपको एक ऐसी ही परंपरा के बारे में बता रहे है. हमारे देश में बहुत से मेले का आयोजन होते ही रहते है. इनमे से एक ऐसा मेला है जहां महिलाओ की सरेआम बोली लगाई जाती है. जी हाँ... सुनकर आप भी हैरान हो गए न लेकिन ये सच है.

दरअसल इस मेले को 'रेड लाइट एरिया' नाम से भी जाना जा सकता है. इस मेले को अच्छी तरह से सजा-धजा कर रखा जाता है. इस मेले का नाम है 'खगड़ा मेला'.

जो भी पहली बार यहाँ आता है वो हैरान हो जाता है. सुनने में आया है कि ये मेला खगड़ा इलाके के रेड लाइट एरिया में ही लगाया जाता है.

ये इलाका बिहार में आता है. खास बात तो ये है कि इस मेले के लिए युवक-युवतिया पहले से ही तैयारियां करके रखते है. एक और खास बात इस मेले के बारे में पुलिस को भी सारी खबर है बावजूद इसके वो अनजान बनी रहती है. 

ये मेला वैश्यावृति का मुख्य केंद्र भी बनता जा रहा है. इस मेले में जो भी युवतिया जाती है वो कभी यहाँ के दलदल से बाहर नहीं निकल पाती है. 

लंगूर के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ पूरा गांव

400 साल पहले बनाया गया था कंडोम

 

Recent Stories

1