Trending Topics

यहाँ ट्रैफिक पुलिस को घूरने पर हो सकती है जेल

Top Weird Driving Rules From Around The World revealed

दुनियाभर में गाड़ी चलना सभी को पसंद है. ऐसे में सभी के देश में अपने कुछ ट्रैफिक रूल्स बने हुए हैं जो बहुत ही अजीब हैं. अब आज हम आपको कुछ अजीब ट्रेफिक रूल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप हैरान हो सकते हैं. आइए जानते हैं.

* न्यू जर्सी : यहाँ ट्रैफिक पुलिस को घूरकर देखना या उनसे बहस करना इलीगल है इसी के साथ इस देश में पब्लिकली गुस्सा दिखाना मना है. 

* साइप्रस : यहाँ आप कार में कुछ भी नहीं खा पी सकते है क्योंकि यहाँ कार में पानी पीना भी अपराध है.

* रूस : यहाँ कार गंदी हुई तो आपको जुर्माना भरना होगा और रूस में बतौर ड्राइवर यह आपकी जिम्मेदारी है कि आपकी कार साफ हो.  * मनीला : यहाँ गाड़ी की प्लेट का नंबर एक या दो पर खत्म होता है और सोमवार के दिन गाड़ी चलाना मना है. * सर्बिया : यहां ग़ाडी चलाते समय तीन मीटर लंबी रस्सी पास रखना पड़ती है वरना जुर्माना भरना प़डता है. 

* ओहियो : यहाँ कार के ऊपर बैठना मना है. ऐसा करते पकड़े जाने पर आपको फाइन भरना पड़ सकता है. * पेनसिलवेनिया : यहाँ गाड़ी से किसी जानवर को नुकसान ना पहुंचे वरना आपको जेल हो सकती है. * ओक्लाहोमा : यहाँ ड्राइव करते हुए कॉमिक बुक पढ़ना मना है लेकिन हाँ, कॉमिक्स के अलावा कोई भी बुक पढ़ सकते हैं. * मिसौरी : यहाँ किसी दूसरे की कार का हॉर्न बजाना इलीगल है अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको पुलिस पकड़ सकती है.

इन पेन को अपने जेब में रखने से पहले 100 बार सोचेंगे आप

संसद में बहस हो रही थी और ये छोटा सा बच्चा सभी की गोद में घूम रहा था

इस झील में जाते ही पत्थर बन जाते हैं सब

 

1