इन्दौरी तड़का : इंतजार तो बस आज के दिन का था, हैप्पी दिवाली
हाँ बड़े सबको हैप्पी दिवाली। बड़े अपने इंदौरियों को तो इस दिवाली का ही इंतज़ार था सब के सब इस दिन के लिए ही तो मरे जा रिए थे और अपने इंदौरी तो कुछ जादा ही। बड़े अपने इंदौरियों को दिवाली पे जमके मस्ती चढ़ती है सब के सब मस्ती में लगे ही नजर आते है वो बी लपक मस्ती में। बड़े कसम से क्या बोलो ऐसे मजे से सब मदमस्त नजर आएँगे आज तो की क्या कहों। भिया इंदौरियों को आज बस पटाखे ही पटाखे नजर आने वाले है और कुछ को मिठाई और छोरियों को अपनी रंगोली। बावा कसम से क्या बोलो सब ऐसे हो गए है कि वो केते है ना ऐबले टाइप। बड़े दिवाली तो आज मजे से मानेगी सब जगे पे। सब के सब मदमस्त नजर आएँगे आज। सूबे से लोगो के घरों में पूजा शुरू हो जाएगी और सब के सब नए कपडे पेन के सूबे से घूमेंगे।
बड़े आज रात में तो हल्ला बोल का मौसम जम जाएगा सब पटाखे फोड़ेंगे और मजे से खाने का लुफ्त उठाएंगे। बड़े आज तो घरों में खाना बी लपक टेस्टी ही बन रिया होगा। कहीं कहीं तो ऐसे जम जम के मानेगी दिवाली की क्या बतऊ। अपने इंदौर के लोग तो इत्ते बड़े वाले है की हाथ में बम फोड़ने वाला करतब दिखाए बिना मानेंगे ही नी। इंदौरियों को ना जाने क्या शौक है हाथ में बम फोड़ने का भले ही फिर हाथ जल जाए लेकिन ये बम को हाथ में फोड़े बिना तो नी मानने वाले है।
इन्दौरी तड़का : बड़े अपने इंदौर में दिवाली के फटाखे अबी से फूटने लगे
दिवाली पर ये ग्रीटिंग देकर आप कर सकते है अपने ख़ास को खुश
इस तरह डॉल बनाकर आप आसानी से अपने घर को सजा सकते है दिवाली पर