धरती के विनाश के बाद भी जिंदा रहेगा ये जीव
दुनिया भर में कई अनोखे जीव मौजूद है. इसी सिलसिले में आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने जा रहे है. जो धरती के विनाश के बाद भी जिन्दा बचे रह सकता है. टार्डिग्रेड्स नाम का ये जीव धरती के विनाश के बाद भी जिन्दा रहेगा. दरअसल बिलकुल छोटा सा दिखने वाला ये जीव 150 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी ज़िंदा रह सकता है.
इस जीव का आकार केवल आधा मिलीमीटर है. इसी वजह से इसे माइक्रो एनिमल भी कहा जाता है. शायद आपको जानकर हैरानी होगी की ये जीव बिना हवा पानी के 30 साल तक जीवित रह सकता है. समुद्र की गहरायी में मिलने वाले इस जिव को देखने के लिए आपको माइक्रोस्कोप की ज़रूरत पड़ती है.
ये जीव समुद्र की गहराइयो से लेकर स्पेस के वैक्यूम में भी जीवित रह सकता है. आठ पैरों वाले इस छोटे-से का जीवकाल 60 साल का होता है. आपको बता दे की इस जिव की खोज जर्मन जूलॉलिस्ट जॉन ऑगस्ट एफ्रेम गोएज ने 1773 में की थी. इस जिव के मिलने के बाद इस बात की उम्मीद काफी बढ़ गयी है की दुसरे ग्रहो पर भी इस तरह के जीव-जंतु मौजूद रहेंगे.
परंपरा के नाम पर निकाली जाती है ज़िंदा महिलाओं की शव यात्रा
आखिर क्यों लगाई जाती है डिश टीवी की छतरी टेढ़ी
यकीन मानिए आपने भी नहीं देखा होगा हैमबर्गर का ऐसा दीवाना
पोर्न फिल्मों में काम करता है ये बच्चा, सच्चाई जान आप भी करेंगे सैल्यूट