Trending Topics

चाँद पर पहुंचे तो बहुत, लेकिन वहां चल पाए केवल ये 12 लोग

9. John Watts Young

जॉन सबसे लम्बे समय तक अंतरिक्ष यात्री के तौर पर अपनी सेवा देने वाले व्यक्ति है. उन्होंने 1965 में ग्यूस ग्रिसॉम के साथ मिथुन 3 पर अपनी पहली उड़ान भरी थी. इस उड़ान के दौरान वह अपने साथ बीफ सैंडविच सबसे छुपा कर लेकर गए थे. जिसको लेकर बाद में काफी विवाद भी हुआ था. मिथुन, अपोलो और अंतरिक्ष शटल कार्यक्रमों में कुल छह अंतरिक्ष मिशन में हिस्सा लिया है. जॉन अपोलो 16 मिशन के कमांड के तौर पर चाँद पर चलने वाले 9 वे इंसान बने थे. उन्होंने 2004 में NASA से रिटायरमेंट ले लिया था. वह फिलहाल 87 साल के है.

10. Charles M. Duke Jr.

चार्ल्स अमेरिकन फॉर्मर एस्ट्रोनॉट, रिटायर्ड U.S. एयर फाॅर्स अफसर और टेस्ट पायलट है. उन्होंने 1972 में Apollo 16 के साथ अंतरिक्ष उड़ान हरी थी. जहाँ वह चाँद पर चलने वाले 10वे इंसान बने. 81 वर्षीय चार्ल्स फ़िलहाल एस्ट्रोनॉट स्कालरशिप फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के चेयरमैन है.

11. Eugene A. Cernan

अमेरिकन एस्ट्रोनॉट, नेवल एविएटर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, एयरोनॉटिकल इंजीनियर और फाइटर पायलट Eugene A. Cernan चाँद पर चलने वाले 11 वे इंसान थे. इसी साल की शुरुवात में 16 जनवरी को उनकी 82 साल की उम्र में मृत्यु हो गयी थी. उन्होंने जून 1966 को पायलट के तौर पर Gemini 9A , मई1969 में लूनर मॉडल पायलट के तौर पर Apollo 10 और दिसंबर 1972 को कमांडर करे तौर पर Apollo 17 से उड़ान भरी थी.

12. Harrison

हैरिसन चाँद पर चलने वाले 12वे इंसान और Apollo 17 क्रू के एकलौते जीवित मेंबर है. इसके अलावा वह NASA के पहले scientist-astronaut ग्रुप के पहले मेम्बर थे. उन्होंने चाँद पर तीन दिन बिता कर वह से 250 पाउंड चंद्र सामग्रियों इकट्ठा की थी. इस सब के अलावा वह न्यू मेक्सिको से U.S. सीनेटर भी रह चुके है.

You may be also interested

1