यहाँ किसी के मरने पर काट दी जाती है महिलाओ की उँगलियाँ
इस दुनिया में कई अलग-अलग जनजाति है जिनकी अजीबोगरीब परम्पराए होती है. और इनकी परंपरा भी इतनी अजीब होती है कि लोग सुनकर हैरान हो जाए. आज हम आपको इंडोनेशिया के पश्चिमी न्यू गिनी की एक ऐसी ही जनजाति के कुछ रिवाजो के बारे में बता रहे है जो आज भी यहाँ के लोग निभाते है.
इस जनजाति में यदि घर में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो घर की ही महिलाओ की उंगलिया काट दी जाती है. जी हाँ... ये सच है या तो महिलाए खुद अपनी उंगलिया काट लेती है और या फिर घर का कोई सदस्य जबर्दस्ती महिलाओ की ऊँगली काट देता है.
दरअसल इस जनजाति में ऐसा माना जाता है कि महिलाओ की ऊँगली काटने से होने वाले दर्द से मरने वाले व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है.
महिलाओ की ऊँगली ऐसे ही आसानी से नहीं काट दी जाती है, यहाँ ऊँगली काटने से पहले महिलाओ की ऊँगली को 30 मिनिट के लिए बांधकर रखा जाता है और फिर जब ऊँगली काट दी जाती है तो फिर ऊँगली के बचे हुए हिस्से को जला दिया जाता है.
वैसे तो इंडोनेशिया की सरकार ने इस प्रथा को बैन कर दिया था लेकिन अब भी यहाँ के दूरदराज के इलाको में ये दर्दनाक प्रथा चलती आ रही है.