Trending Topics

इंडियन गुरुकुल की पद्धति के अनुसार फिनलैंड में नहीं दिया जाता बच्चो को होमवर्क, ना ली जाती है परीक्षाएँ

There Is No Homework In Finland

अक्सर ही हम सभी ने देखा है की स्कूलों में बहुत सा होमवर्क दिया जाता है।  हम सभी भी जब स्कूल में पढ़ते थे तो सबसे ज्यादा होमवर्क से परेशान रहते थे क्योंकि हमे स्कूल का होमवर्क बिलकुल भी नहीं भाता था। और जब दिवाली या दशहरे की छुट्टी होती थी तब मेडम बहुत ज्यादा ही होमवर्क दे दिया करती थी जो हम नहीं कर पाते थे और उसके बाद स्कूल में मार पड़ती थी।  लेकिन आज हम आपको भारत की प्राचीन गुरुकुल परम्परा के बारे में बताने जा रहें है जी हाँ पुराने समय में गुरुकुल में बच्चो को पढ़ाया जाता था तब उन्हें होमवर्क नहीं दिया जाता था और केवल क्लास में ही पढ़ाई करवाई जाती थी। लेकिन अब इस पद्धत्ति को नहीं अपनाया जाता है अब सब कुछ बदल चुका है। 

लेकिन एक ऐसा देश है जो भारत की इस पद्धत्ति को अपना रहा है जी उत्तरी यूरोप के देश फिनलैंड में बच्चो को होमवर्क नहीं दिया जाता है और साथ ही यहाँ पर परीक्षाएं भी नहीं होती है यहाँ पर केवल पढ़ाई करवाई जाती है साथ ही खेल खेल में शिक्षा दी जाती है। यहाँ के बच्चो पर कोई मानसिक तनाव नहीं डाला जाता है साथ ही यहाँ पर पढ़ाई कम और छुट्टियां ज्यादा होती है। वाकई में यह लाजवाब है। अब आप सभी में से कई लोग यह चाहते होंगे की यह हमारे शहर में क्यों नहीं होता ? अरे भाई ख़ुशी हर किसी को नहीं नसीब होती।

कुछ दिनों पहले चर्चाओं में रहें थे ये कपल अब भुगतेंगे जेल की सजा, जानिए क्यों

अब टोपी से सुन सकेंगे कॉल और सांग्स

 

You may be also interested

1