अनोखी प्रथा : पांडवों की तरह एक ही महिला से शादी करते है सभी भाई
दुनिया भर में शादी को लेकर अलग-अलग मान्यताए है. इनमे से कुछ मान्यताए चौकाने वाली है. एक ऐसी ही चौकाने वाली मान्यताए आज भी देश के गांव में निभाई जा रही है. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में ये प्रथायी निभायी जाती है. जहाँ सभी भाइयों को एक ही महिला से शादी करना पड़ती है. दरअसल यहाँ महाभारत काल के दौरान पांडवो ने अज्ञातवास काटा था. इस दौरान उन्होंने द्रोपदी से विवाह किया था. पांडवो की इसी बात से प्रभावित होकर ये लोग सदियों से इस प्रथा को निभा रहे है.
इस परम्परा को घोटुल प्रथा कहा जाता है. अगर महिला के किसी भी पति में से किसी की मृत्यु हो जाती है तब भी उसे दुःख मानाने नहीं दिया जाता है. यह लोग एक ही महिला से शादी कर उसके साथ वैवाहिक जीवन जीते है. जब भी कोई भाई पत्नी के साथ कमरे में होता है, तो वह अपनी टोपी दरवाज़ें पर तंग देता है. जब तक किसी भाई की टोपी दरवाज़े पर तंगी रहती है, दूसरा भाई अंदर नहीं जाता है.
अनोखी परंपरा : शादी से पहले युवती को बनना पड़ता है माँ
रूसी सरकार का फैसला, 16 साल की हर लड़की का हो वर्जिनिटी टेस्ट
ये है दुनिया की सबसे महंगी चाय की पत्ती, 30 किलो सोने के बराबर कीमत