इन्दौरी तड़का : हर बात पे सिर्फ हव बोलते हो तो पक्के इन्दौरी हो तुम
Indori Tadka : हाँ बड़े अगर तुम हार बात पे यहाँ पे हव केते हो तो पक्के वाले इन्दौरी हो तुम। बड़े यहाँ पे हर बात पे लोग बस हव केते है हर बात पे हव। कुछ बी हो हव। अगर तुमको कहीं जाना है और तुम अपनी माँ से पूछोगे तो माँ बी यहीं केंगी हव। अगर तुमसे यहाँ पे कोई पूछे भिया तुम सुन रे हो ना तो तुम बी कहोगे हव बाकी भले ही ध्यान कहीं और हो। बड़े हर चीज़ पे हव। गर्लफ्रेंड पूछ री है खाना खाया तो छोरा केगा हव। बस बड़ो की बता नी कर रे है हम यहाँ पे बच्चे बी ऐसे ही एबले है उनसे पूछो बेटा आप हमेशा सच केते हो तो वो बोलेंगे हव, बाकी भले ही दिनभर झूठ से ही काम चलता हो। ये इंदौर जगे ही ऐसी है जहाँ पे हाँ का मतलब हव और ना का मतलब बी हव।
अगर मना बी करना है तो लोग पेले बोलेंगे हव फिर बाद में नौटंकी करेंगे। बड़े जगे भोत खराब है ये यहाँ पे हव का मतलब हाँ बी नी बी अब तुमको जो समझना है समझो। सब तुम जानो और हव जाने। बड़े हव बोलने की तो यहाँ पे लोगो को बिमारी लग गई है वो बी ऐसी बिमारी जो कबि नी जाएगी। भिया यहाँ पे कोई आता है तो वो बी इंदौर की यहीं वाला शब्द सीख के जाता है हव।
इन्दौरी तड़का : बड़े यहीं पे पाए जाते है सबसे जादा अंधविश्वासी
इन्दौरी तड़का : दोस्ती में यहाँ पे जान दे देंगे दोस्त हाँ लेकिन कबि माँगना नी
इन्दौरी तड़का : दोस्ती में यहाँ पे जान दे देंगे दोस्त हाँ लेकिन कबि माँगना नी