अंतरिक्ष में यात्री नहीं ले सकते हैं डकार, ये है वजह?
हम सभी जब अपने मन पसंद का खाना खाते हैं तो डकार लेने का मज़ा ही अलग होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अंतरिक्ष में व्यक्ति डकार नहीं ले सकता. जी हाँ और इसके पीछे वजह अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण का न होना है. जी दरअसल, गैस का वज़न पेट में मौजूद भोजन और लिक्विड से हल्का होता है और ऐसे में जब पृथ्वी पर गैस पेट में फंसी होती है, तो गुरुत्वाकर्षण के कारण भारी भोजन और लिक्विड पेट में नीचे ही रहता है और गैस ऊपर उठने लगती है.