Trending Topics

पानी में रहते हुए भी आखिर क्यों नहीं गीले होते बत्तख के पंख?

Do You Know why Duck are always clean and are they waterproof check here all details

आप सभी ने एक कहावत तो सुनी ही होगी 'लाइक वाटर ऑफ ए डक्स बैक'. इस कहावत का मतलब है किसी को कोई भी आलोचना का फर्क ना पड़ना. जी हाँ, जैसे हिंदी में चिकने घड़े का इस्तेमाल किया जाता है. इस कहावत से आप यह तो समझ ही सकते हैं कि बत्तख के पंख पर पानी ना लगने की बात कितनी लोकप्रिय है. वैसे आप सभी ने कई बार पानी में तैरती हुई बत्तख को देखा होगा लेकिन कभी आपने यह नोटिस किया है कि वो हमेशा एकदम साफ रहती हैं और इस दौरान की सबसे खास बात तो यह है कि पूरे दिन पानी में रहने के बाद भी बत्तख के पंख गीले नहीं होते हैं और हमेशा सूखे रहते हैं. तो क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर किस वजह से बत्तख के पंख साफ रहते हैं और गीले नहीं होते हैं? ऐसे में जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या होता हैं?

You may be also interested

1