18 साल के लड़के ने बनाई SMART ब्रा, ब्रैस्ट कैंसर का लगाएगी पता
अगर आप आपसे पूछे की 18 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे? तो आपका जवाब होगा, दोस्तो के साथ मस्ती या किसी एग्जाम की प्रिपरेशन. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लड़के से मिलवाने जा रहे है. मेक्सिको के रहने वाले 18 वर्षीय जूलियन रिओस कैंटू ग्लोबल स्टूडेंट एन्टर्प्रिनियर अवॉर्ड जीता है. ये अवार्ड उन्हें एक ख़ास तरह की ब्रा बनाने के लिए दिया गया है. उन्होंने एक ऐसी ब्रा बनाई है. जो ब्रैस्ट कैंसर की शुरुवात में ही उसकी चेतावनी दे देगी. ब्रैस्ट कैंसर महिलाओ में होने वाली सबसे आम बीमारी है.
जूलियन 13 साल के थे तो उनकी माँ को ब्रैस्ट कैंसर हुआ था. बड़ी मुश्किल से उनकी जान बची थी. हालाँकि उन्हें अपने दोनों ब्रैस्ट निकलवा दिए थे. तब से ही जूलियन लोगो को इस खतरनाक बीमारी के बारे में सचेत करते आ रहे है. इसी लये उन्होंने अपने ३ दोस्तों के साथ मिल कर ये ब्रा बनायीं है. जो सेंसर की मदद से ब्रैस्ट के आकर, कौन और गर्मी से उसमे होने वाले बदलावों का पता लगाएगी और एप्प के जरिये यूजर को इसके बारे में सचेत करेगी.
Colorful आइसक्रीम के बाद अब आ गयी है Black Ice Cream, क्या खाई आपने ?
इस गांव में नहीं पहुँचती थी सूरज की रोशनी, गांव वालो ने जुगाड़ से बनाया नया सूरज
(VIDEO) इस प्यारी सी चिड़िया का वीडियो देखकर आपके दिल को मिलेगा सुकून