Trending Topics

ये है सबसे बुद्धिमान भारतीय, जिनके दिमाग का लोहा मानती थी दुनिया

Aryabhatta

(Astronomer and Mathematician)

आर्यभट्ट का जन्म युग स्वर्ण देश के युग यानी की गुप्त कल में हुआ था. इस युग में पैदा होने वाले विद्वानों ने भारत को विज्ञानं, कला और साहित्य के क्षेत्र में काफी तरक्की दिलवाई. उन्होंने विज्ञानं और एस्ट्रोनॉमी से जुडी कई खोज की थी. जिनके आधार पर आज भी NASA जैसे बड़े स्पेस रीसर्च आर्गेनाईजेशन अपने स्पेस शटल तैयार कई उन्हें स्पेस में भेजते है. आर्यभट्ट ने शुन्य की खोज भी थी. जिसका आधार पर सभी मैथमेटिक्स कैलकुलेशन की जाती है. साथ ही शुन्य हर वैज्ञानिक शोध का हिस्सा है. इसके बिना विज्ञानं की तरक्की संभव नहीं हो पाती. 

Dr. B.R. Ambedkar

(First law minister of Independent India)

भीम राव आंबेडकर को भारतीय संविधान लिखने के लिए जाना जाता है. उन्होंने दलित और अन्य पीछा वर्ग के लोगो को समझ और देश में उनका हक़ दिलवाया था. वह इंडियन कंस्टीटूशन से जुड़े सबसे इंटेलीजेंट व्यक्ति थे. उन्होंने खुद भारतीय संविधान की रचना की थी. जो दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. 

APJ Abdul Kalam

(Former President)

अगर बात भारतीय बुद्धि की हो तो एक नाम हमारे जेहन में सबसे पहला आता है. वह नाम है पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से पहचाने वाले APJ Abdul Kalam, जिन्होंने  ‘इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन’ के अंडर भारत के लिए कई शानदार मिसाइल बनायीं. उनके नाम कई उपलब्धियां दर्ज़ है. उन्हें बच्चो से ख़ासा लगाव था. शायद आपको जानकर हैरानी होगी की कलाम साहब ने अपनी पूरी ज़िन्दगी शिक्षा और विज्ञान को समर्पित कर दी थी. उन्हें सबसे प्रिय राष्ट्रपति के तौर पर हमेशा याद किया जायेगा. 

Homi Jehangir Bhabha

(Father of Indian nuclear program)

होमी जहांगीर पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर थे. उन्हें अपनी थ्योरेटिकल और नुक्लेअर फिजिक्स स्टडी के लिए खास जाना जाता है. होमी जहांगीर  Tata Institute of Fundamental Research (TIFR) और the Trombay Atomic Energy Establishment जैसे संस्थानों के फॉउन्डिंग डायरेक्टर्स रहे है. इन संस्थानों ने भारतीय नुक्लेअर एनर्जी में अहम् योगदान दिया है. 

You may be also interested

Recent Stories

1