2.50 लाख रूपए किलो बिकता है ये समुद्री खीरा
कहते हैं हर चीज के पीछे कोई ना कोई लॉजिक होता है. वैसे आज हम आपको 2.50 लाख रूपए किलो बिकने वाले समुद्री खीरे के बारे में बताने जा रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि इस खीरे के इतने महंगे बिकने के पीछे का लॉजिक क्या है? वैसे फिट होने के लिए खीरा आपकी भी डाइट का हिस्सा होगा और हम जो खीरा सलाद में खाते हैं वो बाजार में किफायदी दाम में मिल ही जाता है. हालाँकि बहुत कम लोग जानते हैं कि समुद्री खीरे को काफी ऊंचे दाम पर बेचा जाता है. जी हाँ, मिली जानकारी के तहत भारत के समुद्री इलाकों में इन दिनों ‘समुद्री खीरे’ की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है. इस लिस्ट में तमिलनाडु शामिल है जहाँ सी कुकुम्बर यानी समुद्री खीरे की स्मगलिंग जोरों पर है.