Trending Topics

तो इस वजह से हरे और भूरे रंग की होती है बियर की बोतल

So because of this beer bottle is green and brown in color

बियर की लत बहुत बुरी होती है इस बात से हम सभी वाकिफ है फिर भी लोग इसे पीना नहीं छोड़ते। बियर शराब की तुलना में काफी सस्ती होती है और लोगो को पसन्द भी आती है। दुनियाभर में सबसे पसन्दीदा भी यहीं मानी जाती है। आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे की हर ब्रांड की पैकिंग अलग अलग बॉटल में की जाती है।

 

जैसे भूरी बॉटल, हरी बॉटल आदि। लेकिन क्या आप जानते है की पहले यह ड्रिंक सफ़ेद बॉटल में आती थी जी हाँ लेकिन अब नहीं क्योंकि अब सफेद बॉटल में बीयर नहीं दी जाती सीके पीछे वजह यह है की सफेद बोटल जैसे ही सूर्य के सामने आती थी उसमे से अजीब सी गंध आने लगती थी जिसकी वजह से बियर सफ़ेद बॉटल में आना बंद हो गई।

इसके बाद बियर रंगीन बॉटल्स में आने लगी। लेकिन अधिकतर भूरी या हरी बॉटल्स में। क्यों आइए हम बताते है। दरअसल में हरा रंग और भूरा रंग सूर्य की किरणों का विरोध करता है और जल्दी उनके सम्पर्क में नहीं आता। और इन्हें धुप में रखने पर भी इनमे से गंध नहीं आती और ना ही बियर का स्वाद बदलता है इसी वजह से बियर को ग्रीन और ब्राउन बॉटल्स में रखा जाता है।

1