Trending Topics

लाखों में बिका दीवाल पर टेप लगा एक नार्मल केला

A Banana Taped To A Wall Is Selling For Rs 85 Lakh At Art Basel

दुनियाभर में बहुत कुछ ऐसा होता है जो अजीब होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ अजीब ही बताने जा रहे हैं. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं एक केले की जो आमतौर पर बाजारों में 40-50 रुपये दर्जन मिलते हैं लेकिन यहाँ एक केला 85 लाख रुपये में  बेचा गया है. जी हाँ, दरअसल हम बात कर रहे हैं अमेरिका के मियामी बीच की जहाँ आर्ट बेसल में बुधवार को टेप लगा एक केला 85.81 लाख रुपए में बिका और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है जो आप देख सकते हैं. जी दरअसल, यह एक आर्ट है और इसे इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया है. आपको बता दें कि आर्ट मार्केट वेबसाइट अर्टनेट के अनुसार, ''उनके बनाए बनाना आर्ट में तीन में से दो केले बिक चुके हैं और आखिरी केले की कीमत 1.07 करोड़ रुपये रखी गई है.'' 

वहीं पेरोटिन गैलरी का कहना है, ''इस बनाना आर्ट को बनाने वाले कलाकार मौरिजियो कैटेलन अपने होटल के कमरे में लटकाने के लिए कोई मूर्ति बनाने पर विचार कर रहे थे.

 इसके बाद उन्होंने पहले तांबे और तांबे के रंग से पेंट किए हुए केलों को तैयार किया और फिर बाद में एक असली केले को दीवार पर टेप लगाकर चिपका दिया और उसे आर्ट बेसल में प्रदर्शित किया.'' वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस केले को मियामी के एक ग्रोसरी स्टोर से खरीदा गया था और पेरोटिन गैलरी के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ''इस एक केले की कीमत बताती है कि हम किस तरह का मूल्य तय करते हैं और किन वस्तुओं को महत्व देते हैं.''

इस देश के मेयर बने सात महीने के विलियम चार्ल्स

इस महिला ने करवाया है हाथ में दो चिप इम्प्लांट

1 लाख 20 हजार प्लास्टिक की बॉटल से यहाँ बनाया क्रिसमस ट्री

 

1