Trending Topics

आपको स्वर्ग दिखा सकती है यह झील, है खूब लोकप्रिय

Discover the Slovenian lake at the end of the world

वैसे तो दुनियाभर में कई ऐसी जगह है जो अजीब अजीब है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. जी दरअसल हम बात कर रहे हैं ल्युब्लियाना से एक घंटे की दूरी पर बोहीन झील की. जहाँ जाने के बाद लोग खो जाते हैं. आपको बता दें कि झील की दूसरी तरफ बसा हुआ कस्बा उकानक कहलाता है और जूलियन एल्प्स पहाड़ियों में स्थित उकानक का मतलब होता है- ''यहां दुनिया खत्म हो जाती है.'' 

जी दरअसल यहां तक पहुंचने में कई सप्ताह लग जाते हैं और कहा जाता है साल 1906 में ऑस्ट्रो-हंगेरियन इम्पायर के जमाने में पर्वतों में विस्फोट के जरिए सुरंगें बनाई गईं और पानी के रास्ते के साथ साथ रेलवे लाइन भी वहां तक पहुंचा. इसके जरिए खनन वाले उत्तरी शहर जसेनिक को दक्षिण में ट्रिस्ट पोर्ट से जोड़ा गया. वहीं यहाँ आने वाली एक विजिटर सिल्क ने बताया, 'यहाँ बहुत ही रहस्यपूर्ण चर्च है. कोई नहीं जानता कि यह कितनी पुरानी है. यह 15वीं शताब्दी से पहले बनी होगी. इस चर्च के आंतरिक भित्तिचित्र का कोई मतलब नहीं जानता.'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''इसमें सफेद शैतान एडम और इव के बेटे केन के कंधे पर बैठा हुआ है, जबकि एंजिल्स के वैंपायर की तरह नुकीले दांत दिखाए गए हैं. परंपरागत मान्यताओं में ईसाई हठधर्मिता के मेल से ऐसा कुछ मिश्रण बन गया होगा.''

चर्च के पास सिलेंडर के आकार की पीले रंग की मूर्ति हैं जो सुनहरे सींगों वाले हिरण की तस्वीर है. यहाँ दोपहर की रोशनी में वह मूर्ति पूरी वास्तविक हिरण जैसी लगती है. चर्च से 20 मिनट तक साइकिल चलाने के बाद हम डेविल्स ब्रिज तक आते हैं और आम लोगों में इस पुल के बारे में ये कहानी प्रचलित है कि ''ये पुल शैतान ने खुद बनाया और इसको शुरू करने की कीमत ये तय की कि इसे पार करने वाले पहले जीव की आत्मा को वह ले जाएगा. इस कहानी के मुताबिक गांववालों ने चालाकी दिखाते हुए एक कुत्ते को सबसे पहले ये पुल पार करा दिया.'' यहाँ हर जगह की अपनी एक अलग कहानी है. सिल्क ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों से मिलीं, वे टूर गाइड ही थे और उनमें से एक ने कहा, ''काफी चुनौतीपूर्ण जीवन है. मैं इसे छोड़ रहा हूं. कल से फैक्ट्री जा रहा हूं.'' वाकई में यह जगह रहस्यों से भरी है.

मुग़ल सरकार ऐसे करते थे क्रिसमस का सेलिब्रेशन

230 मीटर तक गहरी है यह झील लेकिन नहीं चला सकते इस पर नाव

लाखों में बिका दीवाल पर टेप लगा एक नार्मल केला

 

Recent Stories

1