का पग्लेति हो रही है एकदम टोपा हो का बे बोलने वाले लोग कनपुरिये ही हो सकते हैं
"टोपा हो का बे" ये अल्फाज तो आप सभी ने सुने ही होंगे। जी ये वहीँ अल्फाज है जो इन दिनों आपको कई लोगो के जुबान पर धरे मिल जाएंगे। क्योंकि आजकल कनपुरियों की भाषा कुछ ज्यादा ही उपयोग में लाइ जा रहीं है। कनपुरियों को तो लाखो की भीड़ में भी बहुत ही आराम से पहचाना जा सकता है क्योंकि इनमे बहुत सी ऐसी बातें होती है जो एक आम इंसान में देखने को नहीं मिलती है। बाकी 'भाभी जी घर पर हैं' टीवी शो तो आप सभी देखते ही होंगे इस शो में भी कनपुरिये ही भरे पड़े है। अब आइए आज हम बताते है इन कनपुरियों की पहचान।
मुँह में तम्बाकू और गुटका भरकर कहीं भी थूक देना
मतलब इस काम में सबसे अव्वल अगर कोई पाया जाता है तो वो है कानपुर वाले।
ठग्गू के लड्डू तो हमारे यहां मिलते हैं
ऐसा शब्द आप जिस किसी के भी मुँह से सुन लो समझ जाओ बंदा कानपुर का है और ठगने का पूरा मन है।
नाश्ते में ब्रेड-बटर और छाछ
ब्रेड-बटर-छाछ खाने वाले लोग कानपुर वाले ही होते है बुरबख।
दादागिरी
हम कनपुरिया हैं बोल बोल कर पूरा शहर हिला देते है।