Trending Topics

फेसबुक जल्द लांच करेगा नयी टेक्नोलॉजी, सोचते ही हो जायेगा टाइप

facebook soon launch new feature

फेसबुक जल्द ही एक ख़ास टेक्नोलॉजी को लाने वाला है. जिसे 'साइलेंट कम्युनिकेशन' नाम दिया गया है इस टेक्नोलॉजी में कुछ ऐसा किया जायेगा की आप फेसबुक पर जो टाइप करने का सोचेंगे, वह अपने आप टाइप हटा चला जायेगा.

फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग एंड हेड ऑफ सीक्रेटिव बिल्डिंग 8, रेजिना डुगन के अनुसार, फेसबुक में 60 लोगों की एक टीम इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. उन्होंने बताया की यह 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग करने में सक्षम होगा. यह स्पीड स्मार्टफोन से टाइप करने की स्पीड से ५ गुना अधिक होगी.

जल्द ही फेसबुक इस टेक्नोलॉजी को जारी का र सकता है. अगर ऐसा हो गया तो ये टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नयी क्रांति बन कर उभरेगी और इससे सीधा लाभ फेसबुक मिलेगा. जो इस समय सबसे दिग्गज सोशल मीडिया साइट है. फेसबुक के अनुसार, ये टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन डिसऑर्डर जैसी समस्या से जूझने वाले लोगो को अपने विचार व्यक्त करने में मदद करेगी.

रेलवे ने लांच की ये अनोखी ट्रेन, जो है विदेश की ट्रेनों जैसी

चंडीगढ़ में खुल चूका है पतंजलि का पौष्टिक रेस्टोरेंट, जाने इसके बारे में

UP में खुला देश का पहला कैशलेस टॉयलेट, फ्री Wi-Fi आरओ प्लांट वाटर से होगा लेस

 

You may be also interested

1