Trending Topics

दुनिया की सबसे तीखी आइक्रीम मिलती है यहाँ

World's Most Dangerous Ice-Cream Is 500 Times Hotter Than Tabasco

आइसक्रीम खाने का शौक किसे नहीं होता है। दुनियाभर में बहुत से ऐसे लोग है जो आइसक्रीम के शौकीन है लेकिन क्या कभी ऐसी आइसक्रीम खाई है जो तीखी हो?? जी हाँ तीखी दरअसल में आज हम एक ऐसी ही आइसक्रीम के बारे में बात करने जा रहें है जो तीखी है। अभी हाल ही में Valentine's Day के मौके को ध्यान में रखते हुए स्कॉटलैंड के Aldwych Cafe ने एक स्पेशल आइसक्रीम लॉन्च की है जिसका नाम 'Respiro Del Diavolo' या 'Breath of The Devil' है। यह आइसक्रीम Traditional Italian Recipe के अनुसार बनाई गई है और इसे केवल 18 वर्ष के ऊपर के लोग ही खा सकते हैं। 

इस आइसक्रीम को लेकर कैफे के ओनर ने बताया कि इटली में Devil's Bridge नामक एक जगह है और वहां पर एक ऐसा परिवार है जो साल में केवल एक ही बार मिलता है।

उस समय वो परिवार सालभर में हुए उनकी ज़िन्दगियों के किस्से के बारे में बातें करते थे।

अब उस वक्त जब परिवार में किसी भी पुरुष को अपनी बहादुरी दिखानी होती थी तो वो ये आइसक्रीम खाता था, जो बहुत तीखी होती है। आपको बता दें कि उस Bridge के ऊपर ही इस आइसक्रीम का नाम Breath of The Devil रखा गया है। इस आइसक्रीम को आप केवल इटली और स्कॉटलैंड में ही खा सकते है क्योंकि उसके अलावा ये कहीं नहीं मिलती। 

उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते इस एक्ट्रेस की फिटनेस देखकर

अगर पुरुष ठुकराते है महिलाओं को तो महिलाए करती है ये काम

इस जगह चौराहे पर मिनी स्कर्ट में लडकियां करती है ये काम

 

You may be also interested

1