OMG! वैज्ञानिकों को मिला 32 करोड़ साल पुराने गोजर का जीवाश्म
एक समय था जब धरती पर डायनासोर जैसे विशालकाय जीव अपना कब्जा जमाए बैठे थे. केवल डायनासोर ही नहीं बल्कि उस समय और भी कई ऐसे जीव-जंतु थे, जो बहुत ही विशाल थे. अब हाल ही में एक गोजर यानी कनखजूरे का जीवाश्म मिला है. जी हाँ, उत्तरी इंग्लैंड में कनखजूरे का जीवाश्म मिला है, जो बहुत ही विशाल है. मिली जानकारी के तहत इसे अब तक का सबसे बड़ा गोजर या मिलीपीड (Millipede) माना जा रहा है. आप सभी जानते ही होंगे कि आमतौर पर गोजर कुछ इंच के ही होते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि खुदाई में जिस गोजर का जीवाश्म मिला है, वह एक कार के आकार का है, जबकि उसका वजन करीब 50 किलो है.