Trending Topics

कोकोनट वाटर के इन अनोखे फायदों के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे

एंटी एजिंग

एंटी एजिंग का काम करे कुछ अनुसंधानों अनुसार, नारियल पानी में मौजूद साइटोकिन्स, एंटी ऐजिंग, एंटी कासीनजन और एंटी थौंबौटिक्स से लडने में काफी फायदेमंद साबित हुए हैं.

कैंसर से लड़े:

कई प्रयोगशालाओं में यह भी पाया गया है कि नारियल पानी के कुछ संयुक्त पदार्थ जैसे सेलनियम में एंटी आॉक्सीडेंट गुण मौजूद है, जो कैंसर से लडने में मदद करते हैं.

पाचन में मददगार:

स्वाभाविक रुप से नारियल पानी में कई बायोएक्टिव एन्जाइमस् जैसे एसिड फॉस्फेट, कटालेस, डिहाइड्रोजनेज, डायस्टेज, पेरोक्सडेस, आर एन ए पोलिमेरासेस् आदि पाए जाते हैं. ये एनेजाइमस् पाचन और चयापचय क्रिया में मदद करते हैं.

नेचुरल स्पोर्ट्स ड्रिंक :

स्टडीज में ये पता चलता है की कोकोनट वाटर एक पारम्परिक स्पोर्ट्स ड्रिंक है. इस ड्रिंक से आप ज़्यादा स्वेट कर सकते हैं जिससे ज़्यादा कैलोरीज़ बर्न होती हैं.

You may be also interested

1