श्रेया को मिली नयी ज़िन्दगी
नए हाथ पाकर श्रेया बहुत खुश हैं, वो कहती हैं कि मैं जीवन भर अपाहिज रहने का सोचकर भी डर जाती थी. आज सचिन (डोनर) और डॉक्टरों की मदद से अपने भविष्य को देख पा रही हूं. डॉक्टरों और सचिन के द्वारा दी गयी इस नयी ज़िन्दगी का उन्होंने तहे दिल से शुर्किया अदा किया.
इस ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों का कहना है कि श्रेया डेढ़ साल बाद बिल्कुल सामान्य जिंदगी जीने लगेगी.
इन्दौरी तड़का : हाँ भिया पुराने सूटर में पैसे वैसे मिले की नी
89 साल की उम्र में चढ़ा फोटोग्राफी का शौक एडिट की अपनी पुरानी तस्वीरें
इन्दौरी तड़का : हाँ बड़े अब ठंड की चपेट लगातार लगती जाएगी