कीचड़ में कौन नहाता है भाई। सुनकर ही अजीब लगता है कि ऐसा कौन कर सकता है। लेकिन ये सच भी है जहाँ कीचड़ से नहाया जाता है। दरअसल, ये है अजरबैजान का गोबुस्तान नेशनल पार्क जहाँ 20 ज्वालामुखीय कुंड है जहाँ लोग आ कर नहाते हैं। क्योकि ऐसा कहा जाता है कि इन कुंडों में नहाना सेहत के लिए फायदेमंद है। इसकी खास बात बता दे कि गोबुस्तान नेशनल पार्क यूनेस्को की विश्व धरोहरों में शामिल है वहीँ अजरबैजान की गिनती उन देशों में होती है जहां सबसे बड़े कुंड हैं।