3000 साल पुरानी ममी से आने वाली आवाज को वैज्ञानिकों ने किया रिकॉर्ड, सुनकर उड़े होश
आप सभी ने अब तक फिल्मों में ममी देखी ही होंगी लेकिन असल जिंदगी में अगर आपके सामने ममी आ जाए तो आपके होश उड़ सकते हैं. जी दरअसल असली में यह ममी ब्रिटेन में है. जहाँ एक ताबूत में रखी एक ममी से अक्सर अजीबोगरीब आवाजें आती रहती थीं जो सभी को हैरान कर जाती थी. वहीं इसके बाद वैज्ञानिकों ने उसे रिकॉर्ड करने का फैसला किया और जब आवाज रिकॉर्ड हो गया तो उसे सुनकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. जी दरअसल ब्रिटेन के लीड्स सिटी म्यूजियम में एक ममी रखी हुई है, जिसका नाम नीसियामुन है.
कहा जाता है 3000 साल पुरानी यह ममी मिस्र के राजा फैरो रामसेस-11 के एक पुजारी की है और सामने आई खबर के मुताबिक यह पुजारी राजा के लिए खबरें लाता था. इसी के साथ वह उन्हें धार्मिक गीत गाकर भी सुनाता था इसी के साथ उसके ताबूत पर भी लिखा हुआ है कि यह मिस्र की सच्ची आवाज थी. इस बारे में वैज्ञानिक डेविड होवार्ड ने बताया कि, ''जब भी हवा ममी से होकर गुजरती थी, तो उसके मुंह से अजीबोगरीब आवाजें आती थीं, इसलिए हमने उसकी आवाज को रिकॉर्ड करने का फैसला किया. इसके लिए पहले हमने ममी के गले का सीटी स्कैन किया और फिर थ्री-डी प्रिंटर से उसका वोकल कार्ड (आवाज वाली नली) बनाया. इसके बाद ममी के गले से आवाज निकाली गई.''
इसी के साथ होवार्ड ने बताया कि, ''ममी के गले से ऐसी आवाज निकली, जैसे वो कराह रहा हो. ये आवाज बिल्कुल वैसी ही थी, जैसी ममी से हवा गुजरने पर आती थी. रिकॉर्ड की आवाज का वीडियो भी है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.'' आगे डेविड होवार्ड ने यह भी बताया कि, ''जब ममी का सीटी स्कैन किया गया तो पता चला कि उसकी जीभ का कुछ हिस्सा गायब था, लेकिन यह क्यों गायब है, इसके बारे में अभी तक पता नही चल पाया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि हजारों साल से रखी ममी की जीभ शायद सड़ गई होगी. ''
444 किलोग्राम का है यह आदमी, चाहता है 100 किलोग्राम की दुल्हन
इस पौधे को मात्र छूने-भर से जा सकती है आपकी जान
सिर काटने के बाद भी 18 महीने तक ज़िंदा था यह मुर्गा